पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने छेडा कश्मीर राग
इस्लामाबाद : सरकार और नेताओं के बाद अब पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने कश्मीर मुद्दा छेडते हुए कहा है कि उनके सैन्य बल किसी भी ‘‘बाहरी खतरे’’ से निबटने में पूरी तरह से सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह की आक्रामकता का ‘‘करारा जवाब’’ दिया जाएगा. काकुल की […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2014_10largeimg218_Oct_2014_155922893.jpeg)
इस्लामाबाद : सरकार और नेताओं के बाद अब पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने कश्मीर मुद्दा छेडते हुए कहा है कि उनके सैन्य बल किसी भी ‘‘बाहरी खतरे’’ से निबटने में पूरी तरह से सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह की आक्रामकता का ‘‘करारा जवाब’’ दिया जाएगा.
काकुल की सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए जनरल शरीफ ने कहा कि कश्मीर की जनता को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के आलोक में अपना भविष्य तय करने की अनुमति होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समानता एवं आपसी सम्मान पर आधारित रिश्ते और क्षेत्रीय स्थिरता की इच्छा रखता है. जनरल शरीफ ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर प्रस्ताव क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए अनिवार्य है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम निरंतर रुप से क्षेत्र और उसके बाहर शांति चाहते हैं. शांति की यह इच्छा हमारे देश की सबसे बडी मजबूती है. हम समानता एवं आपसी सम्मान पर आधारित रिश्ते और क्षेत्रीय स्थिरता चाहते हैं.’’ सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य बल किसी भी बाहरी खतरे से निबटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.