दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सबसे अच्छी खबर सामने आयी है. न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस पूरी तरह खत्म हो चुका है. न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डेन ने भी कोरोना संक्रमण को खत्म होने की बात कही है. कोरोना वायरस के खात्‍मे के बाद आज आधी रात से लॉकडाउन को पूरी को तरह से हटाया जा रहा है. यह फैसला सोमवार को न्‍यूजीलैंड में कोरोना वायरस के आखिरी एक्टिव केस के ठीक होने के बाद ल‍िया गया है. न्यूजीलैंड के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बताया है कि पिछले 17 दिन में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है.