लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद आए कई एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. इन सर्वेक्षणों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने जा रहे हैं. इसके साथ इन सर्वेक्षणों में सत्तारूढ़ गठबंधन राजग के तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोलने और कर्नाटक में फिर से एकतरफा जीत हासिल करने का अनुमान जताया गया है. साथ ही, इन सर्वेक्षणों में बिहार, राजस्थान और हरियाणा जैसे कुछ राज्यों में भाजपा एवं राजग की सीटों की संख्या में कमी होने का अनुमान लगाया गया है. पीएम मोदी ने सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद विश्वास जताया कि लोगों ने राजग की सरकार को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है. उन्होंने यह भी कहा कि अवसरवादी इंडी गठबंधन मतदाताओं के साथ तालमेल बिठाने में विफल रहा, जिन्होंने उनके प्रतिगामी राजनीति को खारिज कर दिया. लोकसभा एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, जिस व्यक्ति का 4 जून को जाना तय है, उसने ही ये एग्जिट पोल बनवाए हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन को कम से कम 295 सीटें तो मिलेंगी ही, जो स्पष्ट और निर्णायक बहुमत है. इस बीच निवर्तमान प्रधानमंत्री तीन दिन तक आत्मसंतुष्ट रह सकते हैं. ये सब मनोवैज्ञानिक खेल हैं, जो वे रच रहे हैं, लेकिन वास्तविक परिणाम बहुत अलग होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह गठबंधन 295 से अधिक सीट जीतेगा.