Maa mahagauri ki Puja: आज नवरात्र का आठवां दिन है. आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. आज 16 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार के दिन मां दुर्गा का आठवां स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना की जा रही है. धार्मिक मान्यता है कि दुर्गाष्टमी तिथि पर देवी दुर्गा के स्वरूप महागौरी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सभी प्रकार के कष्टों का नाश होता है. आज दुर्गाष्टमी पर कुछ शुभ योग बनने जा रहे हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग तथा पुष्य नक्षत्र में सभी कार्य सिद्ध होंगे.