National Herald की बिल्डिंग में मौजूद यंग इंडिया के दफ्तर को ED ने सील किया
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड केस में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने दिल्ली में नेशनल हेराल्ड कार्यालय में यंग इंडियन कंपनी के परिसर को अस्थायी रूप से सील कर दिया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/hqdefault-1-1-1024x576.jpg)
https://twitter.com/pankajjust4you/status/1554812006880133120
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड केस में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने दिल्ली में नेशनल हेराल्ड कार्यालय में यंग इंडियन कंपनी के परिसर को अस्थायी रूप से सील कर दिया है. वहीं, प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार की जा रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में कहा है कि दिल्ली पुलिस का एआईसीसी (AICC) मुख्यालय का रास्ता रोकना एक अपवाद के बजाय आदर्श बन गया है! उन्होंने ऐसा क्यों किया यह रहस्यमय है.
इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों को प्रताड़ित करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) का दुरुपयोग कर रही है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह दावा भी किया कि यह जांच एजेंसी विपक्षी दलों को बर्बाद करने के लिए बीजेपी सरकार का औजार बन चुकी है. उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब ईडी ने मंगलवार को ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी की थी.