Narendra Modi oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी दूसरे राजनेता होंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. धरती से आसमान तक कड़ा पहरा है, दिल्ली के चप्पे चप्पे पर निगरानी है. पड़ोसी देश के राष्ट्राध्यक्ष भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच रहे हैं. वहीं आज शाम तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसे लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. ऐसे में पटना के लंगरटोली चौराहे पर एनडीए और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तस्वीर पर अबीर गुलाल लगा कर जश्न मनाया, सभी कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुश हुए, आतिशबाजी भी की और साथ में जमकर जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. इस बीच झारखंड से भी बड़ी आ रही है कि कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.