गुजरात और महाराष्ट्र पर चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात की तट पर 3 जून को चक्रवाती तूफान निसर्ग दस्तक दे सकता है. इसको देखते हुए महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवात मुंबई शहर के पास टकराने वाला है. तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए कई इलाकों में नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स की टीमें तैनात की गयी हैं.