Mother’s Day 2021: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस बार रविवार नौ मई को मदर्स डे है. इस दिन हम मांओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं. आज हम बात करेंगे एक ऐसी मां की जिसने ना सिर्फ अपने बल्कि इलाके के बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ा. वो चुनाव जीतकर विधानसभा भी पहुंच चुकी हैं. उनका नाम है चंदना बाउरी और उन्हें बंगाल चुनाव के रिजल्ट निकलने के बाद देश-दुनिया से बधाई संदेश मिल रहे हैं. दो मई को निकले बंगाल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में सालतोड़ा सीट से चंदना बाउरी को जीत मिली है. देखिए हमारी खास पेशकश.