कोरोना संकट के कारण देश में लागू लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में मजदूरों के पलायन की तस्वीरें सामने आई. अब मोदी सरकार ने लॉकडाउन के कारण रोजगार गंवाने वाले प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए प्लान तैयार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार ने देश के 116 जिलों की पहचान की है. इन जिलों में लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर लौटे हैं. मजदूरों के लिए मोदी सरकार ने मेगा प्लान तैयार किया है ताकि उनको रोजगार मुहैया कराया जा सके.