देश में एक जून से अनलॉक एक की शुरूआत हुई. इसी के साथ मोदी कैबिनेट की बैठक भी हो रही है. बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में दो अध्यादेशों को मंजूरी दी गयी. इसमें आवश्यक वस्तु अधिनियम, एपीएसी अधिनियम में संशोधन को मंजूरी मिली. अब किसान सीधे फसलों को बेच सकेंगे. भारत के किसानों के लिए एक देश एक बाजार होगा. कृषि उत्पादों के स्टोरेज की सीमा खत्म कर दी गयी है. सिर्फ अति आवश्यक परिस्थितियों में ऐसा किया जा सकेगा.