Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर तैयारियां भी हो रही है. मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही और तिलकुट खाने की परंपरा रही है. बिहार से लेकर देश के कई हिस्सों में गया का तिलकुट फेमस है. गया एक प्रसिद्ध और धार्मिक नगरी है. यहां के तिलकुट ने भी शहर की प्रसिद्धि में इजाफा किया है. गया आने वाले तिलकुट का स्वाद जरूर चखते हैं. तिलकुट की सौंधी खुशबू से दुकानों की तरफ खींचे चले आते हैं. गया में तिलकुट का कारोबार करीब दो सौ सालों से हो रहा है.