Sawan 2023: यमुना नदी में स्वयं प्रकट हुए थे महादेव, सावन में होती है विशेष पूजा
Sawan 2023: करीब 800 साल पहले आगरा में यमुना नदी में एक पंचमुखी महादेव की शिवलिंग प्रकट हुई. यह शिवलिंग वर्तमान में बेलनगंज क्षेत्र के चौराहे के पास मंदिर में मौजूद है. इस मंदिर को पंचमुखी महादेव के नाम से जाना जाता है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2023-07-12-at-05.36.39-1-1024x581.jpeg)
Sawan 2023: आगरा. करीब 800 साल पहले आगरा में यमुना नदी में एक पंचमुखी महादेव की शिवलिंग प्रकट हुई. यह शिवलिंग वर्तमान में बेलनगंज क्षेत्र के चौराहे के पास मंदिर में मौजूद है. इस मंदिर को पंचमुखी महादेव के नाम से जाना जाता है. बताया जाता है कि यह शिवलिंग जब प्रकट हुई उस समय यमुना नदी इसी मंदिर के बगल से बहती थी. वहीं इस मंदिर का इतिहास भी है कि एक अंग्रेज अधिकारी की पत्नी पर जब जानलेवा हमला हुआ तो उसकी पत्नी मंदिर में आ गई. गोली पत्नी के पास से निकल गई लेकिन महिला को छू भी ना सकी. अंग्रेज अधिकारी ने पंचमुखी महादेव की शक्ति से प्रभावित होकर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया. मंदिर पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में भक्तजन भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते हैं.