Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
देशभर में छठे चरण का मतदान जारी है. भारत में इस चरण में कुल 7 राज्यों में मतदान किया जा रहा है. दिल्ली, झारखंड, बिहार, बंगाल सहित 7 राज्यों के 58 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसके साथ ही झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है. रांची, धनबाद, गिरिडीह और जमशेदपुर लोकसभा सीटों में सुबह 7 बजे से ही मतदान किया जा रहा है. मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए सुबह से ही कतार में खड़े नजर आए. झारखंड भर के तमाम बूथों पर मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की भीड़ बाहर खड़ी थी. सुबह सात बजते ही मतदान शुरू हो जाता है और एक-एक कर सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते नजर आते हैं. जिला प्रशासन की तरफ से सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा से लेकर हेल्प डेस्क तक की व्यवस्था की गइ थी. जिस कारण मतदाताओं को वोट देने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. कई मतदान केंद्रो में पारंपरिक तौर पर ढ़ोल नगाड़ो के साथ भी मतदाता कर्मियों का स्वागत किया जा रहा था. इसके अलावा आदर्श मतदान केंद्र, पिंक बूथ सहित कई तरह की व्यस्था की गइ थी.