लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है. 8 राज्यों के 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है. सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच कई जगहों पर देर से वोटिंग शुरू होना और टेक्निकल समस्या की शिकायत आ रही है. इस बीच दुमका से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी सीता सोरेन ने स्लो वोटिंग की शिकायत की है. वह कहती है कि 1 वोट डालने में 25 मिनट लग रहे हैं. उनका कहना है कि कई बूथों पर स्लो वोटिंग हो रही है. इस कारण कई मतदाता बिना वोट डाले ही वापस लौट जा रहे है. इसकी शिकायत कइ बार हमने डीसी से भी फोन करके की है. लेकिन कोइ समाधान नहीं निकल पा रहा है. वह आगे कहती हैं कि मै चाहती हूं कि इसे चुनाव कैंसिल हो जाए. वोटर बिना वोट डाले बाहर जा रहे हैं. इसका असर हमारे ही वोटों पर पड़ेगा.