Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
शनिवार को एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. अब राहुल गांधी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने कहा कि इसका नाम एग्जिट पोल नहीं बल्कि मोदी मीडिया पोल होना चाहिए. यह मोदी जी का पोल है, फैंटेसी पोल है, इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. जब इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी जब खरगे के आवास जा रहे थे उस समय मीडिया के द्वारा उनसे ये सवाल पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को 295+ सीटें मिलेंगी. उन्होंने मीडिया के सामने जवाब देते हुए कहा कि आपने सिद्दू मूसेवाला का वो गाना सुना है न 295 उतनी ही सीटें इंडिया गठबंधन की आयेगी.