7वें चरण के मतदान के लिए वोटिंग शुरू है. अंतिम चरण मे 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 8 राज्यों में वोट डाले जा रहे हैं. . 7वें और अंतिम चरण में बिहार, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की बची हुई सीटों पर चुनाव हो रहा है. सुबह से ही तमाम बूथों पर मतदाताओं के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है. लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने 9 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. 7वें चरण में 57 सीटों पर हो रही वोटिंग के लिए अभी तक 11.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है. अगर बात करें सबसे अधिक मतदान की तो अभी तक हिमाचल प्रदेश इस मामले में बाजी मार रहा है. हिमाचल में सुबह 9 बजे तक 14.35 प्रतिशत तक वोटिंग हुइ है. इसके बाद सबसे अधिक वोटिंग यूपी में हुइ है. वहां सुबह 9 बजे तक 12.94 प्रतिशत तक मतदान हुआ है. इसके बाद अगर कहीं सबसे अधिक वोटिंग हुइ है तो वह राज्य झारखंड है. झारखंड में सुबह 9 बजे तक 12.63 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं, झारखंड में 12.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके बाद चंडीगढ़ में 11.64 प्रतिशत तक वोटिंग हुइ है. बिहार में 10.58 प्रतिशत तक वोट सुबह 9 बजे तक डाला जा चुका है. वहीं, सबसे कम मतदान सुबह 9 बजे तक ओडिशा में हुआ है. वहां 7.96 प्रतिशत वोटिंग हुइ है.