Lok Sabha Elections 2024 का जनादेश आ चुका है और एक बार फिर बीजेपी सहयोगियों के साथ सरकार बनाती हुई दिख रही है. वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है तीसरी बार वह शपथ लेने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, पूरे देश के अंदर प्रतिपक्ष के लोगों ने जो भरम बनाया था, जो संविधान के बारे में एक गलत बयानबाजी करके जो संविधान को अपमानित करके और संवैधानिक संस्था का अपमान करते थे उसके बाद भी देश की जनता ने जनादेश प्रधानमंत्री दिया है, सारे देश के लोगों की प्रति सभी जनता के प्रति हम आभार देते हैं.