Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
लोकसभा में दो युवकों के दर्शक दीर्घा में कूदने की घटना और सुरक्षा में चूक पर झारखंड के विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने चिंता जतायी है. श्री महतो ने कहा कि यह बड़ी घटना है. संसद भवन में इस तरह की घटना होना आश्चर्यचकित करनेवाला है. संसद को कड़ी सुरक्षा निगरानी में रखा जाता है. देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसी के जिम्मे है. लेकिन दो युवकों के दर्शक दीर्घा में घुसने और गैस का छिड़काव करना संवेदनशील मामला है. उन्होंने कहा कि झारखंड में विधानसभा की सुरक्षा सख्त की जायेगी.