Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में श्री राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद से आगरा के कुंभलकारो को श्री राम ने वरदान स्वरूप तरक्की का नया आयाम दिया है. कुंभलकारों का कहना है कि जबसे राम मंदिर बनना शुरू हुआ है तबसे लोगों में जागरूकता बड़ी है. और लोग अब मिट्टी के दीपक खरीदना शुरू कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल भी उन्हें करीब 2 लाख मिट्टी के दीपक बनाने का आर्डर मिला था. जो अयोध्या में गए थे। हालांकि इस बार उन्हें अयोध्या से आर्डर नहीं मिला लेकिन लोकल के लोगों ने भी उन्हें आर्डर दिए हैं. जिससे अब उनके सामने आर्थिक संकट खत्म हो गया है.