Khesari Lal Yadav Congratulated Misa “रंग दे बसंती” 7 जून यानी आज बिहार और यूपी के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसकी पूर्व संध्या पर पटना सिटी सेंटर स्थित पीवीआर आईनॉक्स में इसके भव्य प्रीमियर का आयोजन किया गया. इसमें फिल्म के निर्माता रौशन सिंह,निर्देशक प्रेमांशु सिंह, खेसारीलाल यादव, हिटलर दीदी फेम रति पांडेय, बॉलीवुड अभिनेत्री डायना खान, निर्देशक लालबाबू पंडित, समर्थ चतुर्वेदी, सोनू पांडेय और पी आर ओ रंजन सिन्हा आदि लोग मौजूद थे. इससे पहले पटना पहुंचे भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव राजनीति से जुड़े सवाल पर क्या कुछ कहा देखिए वीडियो….