Karakat Election Result एनडीए के प्रमुख घटक रालोमो के अध्यक्ष और काराकाट से एनडीए उम्मीदवार उपेद कुशवाहा ने चुनावी हार के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. शुकवार को नरेद मोदी की अगुवाई मे होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवानगी के पूर्व हवाई अड्डे पर पत्रकारों ने जब उनसे चुनावी हार के कारण जानने चाहे तो उपेद कुशवाहा ने कहा कि यह सबको पता है. सोशल मीडिया का जमाना है. किसी को बताने की जरूरत नही है. पत्रकारों के सवाल कि काराकाट में पवन सिंह फैक्टर रहा, इस पर उन्होने कहा कि पवन सिंह फैक्टर बना कि उसे बनाया गया, यह सबको मालूम है. किसने बनाया इस सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कुछ कहा देखिए वीडियो…