कोलियरी में लगातार केबल लूटने की घटना सामने आ रही है. दरअसल, देर रात करीब 30-40 की संख्या में बंदूक, पिस्टल, बम, तलवार से लैस केबल लुटेरों ने निरसा के कोलियरी कार्यालय में बमबाजी कर दी. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल, ग्रामीणों ने कोलियरी का काम काज पूर्ण रूप से ठप कर दिया है. कोलियरी आवासीय कॉलोनी में रहने वाले संजीव कुमार कोइरी (26) की मौत हुई है. मृतक माले नेता व इसीएल कर्मी काशीनाथ कोइरी का एक मात्र पुत्र था.