धनबाद के बासुदेवपुर में पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़कर पीटा
लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वीडियो में यह कहते सुना जा रहा है कि दौड़ा-दौड़ाकर मारो. उधर, पुलिस वाले लाठी भांज रहे हैं. लोगों को दौड़ा रहे हैं. आप भी देखें यह वीडियो.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/dhanbad-katrasgarh-loyabad-dumping-yard-police-lathi-charge-1024x640.jpg)
धनबाद जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर में पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बासुदेवपुर में नगर निगम का कचरा डंप किया जा रहा था. मुहल्ला के लोगों ने इसका विरोध किया. नगर निगम वाले कचरा डंप करने पर अड़ गये. स्थानीय लोग भी पीछे हटने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने जमकर इसका विरोध किया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस वालों ने नाबालिग बच्चों और बच्चियों को भी नहीं बख्शा. उन पर भी लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने जब लाठी चलानी शुरू की, तो विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे लोग वहां से भाग खड़े हुए. इस दौरान एक महिला बेहोश होकर गिर पड़ी. नगर निगम पुलिस की मदद से बासुदेवपुर में कचरा डंप करवाना चाह रही है. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार भी मौके पर मौजूद थे. इतना होने के बावजूद कुछ लोग अभी भी नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वीडियो में यह कहते सुना जा रहा है कि दौड़ा-दौड़ाकर मारो. उधर, पुलिस वाले लाठी भांज रहे हैं. लोगों को दौड़ा रहे हैं. आप भी देखें यह वीडियो.