Jharkhand Assembly Election 2024: गांडेय विधानसभा इन दिनों सुर्खियों में हैं. गांडेय सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की इंट्री ने इसे रोचक बना दिया है. गांडेय विधानसभा गिरिडीह जिले में है और कोडरमा संसदीय सीट की 6 विधानसभा सीटों में एक है. गांडेय विधानसभा सीट पर कुल 3,19,358 मतदाता हैं. इसमें 1,64,719 पुरुष, 1,54,637 महिला और 2 थर्ड जेंडर वोटर हैं. इस वर्ष मई महीने में गांडेय का उपचुनाव हुआ और कल्पना सोरेन चुनाव जीतीं. गांडेय से किसी महिला उम्मीवार की यह पहली जीत थी. यह विधानसभा 1977 में अस्तित्व में आया है. गांडेय ने अबतक 10 मुख्य चुनाव देखे. पांच बार झामुमो जीता और एक उपचुनाव में कल्पना सोरेन फतह की. झामुमो को सालखन सोरेन इस सीट से चार बार विधायक बने. कांग्रेस यहां दो बार चुनाव जीत चुकी है. वहीं भाजपा तीन बार चुनाव जीती. गांडेय में झामुमो की मजबूत पकड़ रही है. राज्य गठन के बाद हुए चार चुनाव में दो बार झामुमो, एकबार कांग्रेस और एकबार भाजपा ने जीत दर्ज किया. गांडेय वर्तमान विधानसभा चुनाव में एक नयी सियासी पठकथा लिखने वाला है. झामुमो ने कल्पना सोरेन पर फिर से भरोसा किया है, वहीं भाजपा ने एकदम नया चेहरा मुनिया देवी को उतारा है. मुकाबला रोचक होने वाला है.