Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में 43 सीटों के लिए मतदान पिछले 13 नवंबर को हो गये हैं. पार्टियां, राजनीतिक विश्लेषक इंडिया और एनडीए गठबंधन को मिलने वाली सीटों के हिसाब में उलझे हैं. नफा-नुकसान का आकलन हो रहा है. लेकिन वोटर भी मंझे हुए निकले हैं, राजनीति किस करवट बैठ रही बताना आसान भी नहीं है. खैर राजनीति की इन गुत्थियों को सुलझाने के साथ ही साथ अभी चुनाव का मैदान खाली नहीं है. चुनावी शोर, जोर पर है. दूसरे चरण में 38 सीटों पर चुनाव होने हैं. झारखंड की राजनीति संताल परगना और कोयलांचल के साथ कुछ सीटों पर शिफ्ट कर गयी. संताल परगना के सभी 18 सीटों पर चुनाव होने हैं. प्रभात खबर के इस खास कार्यक्रम “चुनावी समर की जमीनी हकीकत” में, आज हम झारखंड के एक ऐसी सीट की बात कर रहे हैं, जिस सीट से इंडिया गठबंधन का सबसे बड़ा चेहरा मैदान में है. वो विधानसभा क्षेत्र झारखंड की क्रांतिकारियों की जमीन है. झारखंडी नायकों सिदो-कान्हो की जन्म भूमि बरहेट, जहां इन दिनों राजनीति तापमान बढ़ा हुआ है. मुख्मंत्री हेमंत सोरेन झामुमो से मैदान में हैं और उनके सामने भाजपा ने नया चेहरा गमालियेल हेेंब्रम चुनावी जंग में उतार दिया है. इस सीट पर सबकी निगाहें है. तो इस वीडियो में हम समझते है संताल परगना के इस हॉट सीट का समीकरण, इसका चुनावी मिजाज और झामुमो के गढ़ में भाजपा के लिए चुनौतियां क्या-क्या है.