झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की पहली सूची आने के साथ ही इस्तीफे का दौर शुरू हो चुका है. जनता पार्टी (भाजपा) को रविवार को एक और तगड़ा झटका लगा है. पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार के बाद अब सरायकेला के भाजपा नेता गणेश महली भी इस्तीफा देने जा रहे हैं. टिकट नहीं मिलने से नाराज गणेश महली आज भाजपा से इस्तीफा दे देंगे. भाजपा के एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह सरायकेला विधानसभा सीट से 2 बार प्रत्याशी रह चुके गणेश महली भाजपा का टिकट नहीं मिलने से बेहद नाराज हैं. यही वजह है कि पार्टी को पत्र लिखकर गणेश महली ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने दावा किया है कि झामुमो के टिकट पर सरायकेला सीट से चुनाव लड़ेंगे. शनिवार को भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद उन्होंने ये बातें कहीं थी.