Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
कांग्रेस कोटे से मंत्री आलमगीर आलम ने जेल से अपना इस्तीफा पत्र के माध्यम से भेज दिया है. इसे स्वीकार भी कर लिया गया है. कांग्रेस विधायक दल का नेता होने के नाते आलमगीर आलम ने अपना इस्तीफा र्शीष नेतृत्व को भी भेज दिया है. ऐसे में इस संबंध में आज अधिसूचना भी जारी हो सकती है. अब आलमगीर आलम के इस्तीफे के बाद झारखंड मंत्रिमंडल में सीएम चंपाई सोरेन सहित केवल 10 मंत्री ही हैं. चूंकि मंत्रिमंडल में एक पद पहले से ही रिक्त चल रहा था. ऐसे स्थिति में उम्मीद की जा रही है कि एक मंत्री कांग्रेस कोटे से होगा और एक मंत्री जेएमएम कोटे से. चर्चा तेज है कि गांडेय उपचुनाव जीत कर विधायक बनी कल्पना सोरेन को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं, कांग्रेस कोटे से मंत्री बनने के लिए इरफान अंसारी का नाम आगे चल रहा है. इरफान अंसारी अल्पसंख्यक कोटे से मंत्री बनना चाह रहे हैं. वहीं, मंत्री बनने की रेस में महागामा से विधायक दीपिका पांडेय सिंह का भी नाम आगे आ रहा है.