Kanpur News: महंगाई की मार के बीच ‘जीरा’ हुआ महंगा, जाने क्या है कारण

Kanpur News: पुरानी कहावत है ऊंट के मुंह में जीरा. पर जीरा के बढ़ते दामों ने बादाम को भी पीछे छोड़ दिया है, गुजरात में आए बिपारजॉय और टर्की और सीरिया से आवक न आने की वजह से जीरा के दाम आसमान छूने लगे हैं फुटकर बाजार में जीरा 715 रुपये किलो तक पहुंच गया है,

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2023 8:12 PM
an image

Kanpur News: पुरानी कहावत है ऊंट के मुंह में जीरा. पर जीरा के बढ़ते दामों ने बादाम को भी पीछे छोड़ दिया है, गुजरात में आए बिपारजॉय और टर्की और सीरिया से आवक न आने की वजह से जीरा के दाम आसमान छूने लगे हैं फुटकर बाजार में जीरा 715 रुपये किलो तक पहुंच गया है, वहीं बादाम का रेट 650 से 700 रुपये प्रति किलो है,,एक साल में जीरे की कीमत 150 फीसदी तक बढ़ गई है, यही नहीं बड़ी इलायची, सौंफ में भी 100 रुपये प्रति किलो तक उछाल आ गया, काली मिर्च 15 दिन में 50 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है, व्यापारी इन मसाले में आ रही तेजी की वजह समझ नहीं पा रहे हैं,,पिछले साल जून में 285 रुपये kg तक बिका जीरा इस बार 715 रुपये किलो पहुंच गया है, 15 दिन में ही 300 रुपये तक बढ़ गए हैं, दाम बढ़ने की एक वजह बिपरजॉय में आए तूफान के बाद जीरे की आवक कम होना भी मानी जा रही है, बता दे कि कानपुर शहर की मंडी में रोज 2000 बोरी जीरा आता है,

Exit mobile version