पटना में इस्कॉन मंदिर की ओर से 7 जुलाई को भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी. 40 फीट ऊंची हाइड्रोलिक सिस्टम से बनी विशिष्ट रथ पर भगवान जगन्नाथ विराजमान होकर शहर भ्रमण को निकलेंगे. भगवान के इस रथ को फूलों से सजाया जाएगा, जो कि रथ यात्रा का विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा. इस रथयात्रा में शामिल होने के लिए विदेशों से भी भक्त आने लगे हैं. इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि पिछले कई वर्षों के सफल आयोजनों से इस महोत्सव ने अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है. बिहार ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों और विदेशों से भी लोग इस आयोजन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. कृष्ण कृपा दास जी प्रभात खबर के साथ खास बातचीत में पूरे कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से बताया देखिए वीडियो…