चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 की चैंपियन बन गई है. फाइनल मुकाबले में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया. चेन्नई के लिए इस मैच में जीत के हीरो रवींद्र जडेजा बने. उन्होंने आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन जड़ चेन्नई को ऐतिहासिक जीत दिलाई. आईपीएल 2023 फाइनल के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो लोगों को याद दिला रही हैं कि दोनों बचपन की दोस्त हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा अनुष्का और साक्षी दोनों स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानती हैं और दोनों की बॉन्डिंग धोनी और अनुष्का के पति विराट कोहली के रिश्तों से भी पुरानी है.