International Yoga Day: श्रीनगर के SKICC हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग किया. कश्मीर में शुक्रवार तड़के हुई बारिश के कारण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कई कार्यक्रम बाधित हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कहा कि योग से नए अवसर पैदा हुए हैं. योग केवल विद्या नहीं बल्कि विज्ञान भी है. योग करने से एकाग्रता बढ़ती है. योग टूरिज्म का नया ट्रेंड बन गया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीनगर में हम उस ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं, जो हमें योग से मिलती है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ने 10 साल की ऐतिहासिक यात्रा पूरी करने का काम किया है. 2014 में मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था. भारत के इस प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था. तब से लेकर अब तक योग दिवस नए रिकॉर्ड बना रहा है. योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि योग के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ी है. योग पर अब रिसर्च हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब दुनिया में जहां भी जाता हूं, वैश्विक नेता अब योग की बातें करते नजर आते हैं. आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोगों में योग के प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के हर कोने में आज लोग योग कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर योग साधना की भूमि है. मैं कश्मीर की धरती से योग दिवस की बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि आज योग रिकॉर्ड बना रहा है.