प्रसार भारती ने ट्वीट के जरिये एलान किया है कि जल्द ही पैराणिक कथा पर आधारित धारावाहिक श्रीकृष्णा का प्रसारण दूरदर्शन पर किया जायेगा. 90 के दशक में प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में भगवान कृष्ण का किरदार सर्वदमन बनर्जी ने निभाया था. सर्वदमन आखिरी बार एम एस धोनी, द अनडोल्ड स्टोरी में नजर आये थे. सर्वदमन, अब एक्टिंग को अलविदा कह चुके हैं और ऋषिकेश में रहकर योग और मेडिटेशन सिखाते हैं.
…जब कैप्टन कूल धोनी के बैटिंग कोच बने थे भगवान श्रीकृष्ण
- Advertisment -
प्रसार भारती ने ट्वीट के जरिये एलान किया है कि जल्द ही पैराणिक कथा पर आधारित धारावाहिक श्रीकृष्णा का प्रसारण दूरदर्शन पर किया जायेगा. 90 के दशक में प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में भगवान कृष्ण का किरदार सर्वदमन बनर्जी ने निभाया था. सर्वदमन आखिरी बार एम एस धोनी, द अनडोल्ड स्टोरी में नजर आये थे. सर्वदमन, अब एक्टिंग को अलविदा कह चुके हैं और ऋषिकेश में रहकर योग और मेडिटेशन सिखाते हैं.
You May Like
- Advertisment -
अन्य खबरें
- Advertisment -