Indian Railway का बड़ा तोहफा, हर डिब्बे में मिलेगा AC का अनुभव

इंडियन रेलवे नॉन एसी स्लीपर क्लास को थ्री टायर एसी कोच में बदलने जा रही है. वहीं अनारक्षित श्रेणी के जनरल डिब्बों को भी एसी कोच में बदला जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2020 4:26 PM

Indian Railway का बड़ा तोहफा, हर डिब्बे में मिलेगा AC का अनुभव | Prabhat Khabar

भारतीय रेलवे रेलगाड़ियों के डिब्बों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. दावा है कि इन बदलावों के बाद रेल की यात्रा और भी ज्यादा सुखद और आरामदायक हो जायेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन नये बदलावों के बाद सभी यात्रियों के लिये एसी कोच में सफर करना संभव हो जायेगा. इंडियन रेलवे नॉन एसी स्लीपर क्लास को थ्री टायर एसी कोच में बदलने जा रही है. वहीं अनारक्षित श्रेणी के जनरल डिब्बों को भी एसी कोच में बदला जायेगा.

Posted By- Suraj Kumar Thakur

Exit mobile version