Indian Hockey Team Tokyo Olympics: भारतीय खिलाड़ियों के ओलंपिक में मेडल जीतने की कोशिशें जारी हैं. इसी बीच अच्छी खबर हॉकी से जुड़ी हुई आई है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तीसरे मुकाबले में स्पेन को 3-0 से हरा दिया. मैच के दौरान भारत ने ताबड़तोड़ हॉकी खेली. खिलाड़ियों ने डिफेंसिंग, अटैकिंग से लेकर फॉर्वर्ड पॉजीशन पर जोरदार खेल दिखाया और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के दर्द को काफी कम करने की कोशिश भी करने में सफलता हासिल की. रुपिंदर पाल ने दो और सिमरनजीत ने एक गोल दागा. भारत को दूसरे हॉकी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7-1 से शर्मनाक हार का सामना भी करना पड़ा था. पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराने में सफलता हासिल की थी.