Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
एक तरफ चक्रवात रेमल बंगाल में तबाही मचा रहा है. दुसरी तरफ झारखंड में भी चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड के 13 जिलों में आंधी के साथ ही वज्रपात के साथ तेज बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी किया है. इसे लेकर मौसम विभाग ने झारखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड उत्तर-पूर्वी, मध्य तथा दक्षिणी भागों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में मॉनसून से पूर्व बना चक्रवात रेमल खूब तबाही मचा रहा है. इसे लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी किया है. एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गइ है. वहीं, बंगाल से तबाही का मंजर भी देखने को मिल रहा है. वहां अबतक चक्रवात के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है. जिस वक्त चक्रवात रेमल पश्चिम बंगाल के तटों से टकराया। इस दौरान 110 से 120 किमी प्रति घंटे की तीव्रता के साथ हवाएं चल रही थीं.