Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है. इस क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा बयान दिया है जिसकी चर्चा राजनीतिक गलियारे में तेजी से होने लगी है. दरअसल, तेज रफ्तार विकास के वादे के साथ अपने लिए वोट मांगते हुए उन्होंने कहा कि वह लोगों को लखपति और करोड़पति बनाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. आपको बता दें कि विजयवर्गीय 10 साल के लंबे अंतराल के बाद विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें कांग्रेस के कब्जे वाली इंदौर-1 सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा कि उनके चुनाव जीतने पर इस क्षेत्र का इतना विकास होगा कि पांच साल बाद लोगों के मकान की कीमत तीन गुना बढ़ती नजर आएगी. उन्होंने कहा कि मैं आपको लखपति और करोड़पति बनाने आया हूं.
राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि वह इंदौर-2 विधानसभा क्षेत्र के नंदा नगर के जिस घर में रहते हैं, उसकी कीमत कभी 10 लाख रुपये थी जो आज बढ़कर डेढ़ करोड़ रुपये हो चुकी है क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा सुदृढ़ बुनियादी सुविधाएं प्रदान किए जाने के बाद इस इलाके का काफी विकास हुआ है.