सब लोग उत्सुकता से उस समय का इंतजार कर रहे होंगे जब चंद्रग्रहण लगेगा. लेकिन सबके मन में ये सवाल भी होगा कि, क्या हम चंद्रग्रहण को खुली आंखों से देख सकते हैं. क्या हमें किसी अद्बुत नजार का दीदार होगा. चंद्रग्रहण कितनी देर तक दिखेगा. आपके इन्ही सवालों का जवाब इस वीडियो स्टोरी में मिलेगा.