हेरा फेरी में परेश रावल के कैरेक्टर को सबसे ज्यादा पसंद किया गया. कॉमेडी फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ स्क्रीन शेयर की थी. तीनों इतने फनी थे, कि जिसने भी मूवी देखी हंसकर लोटपोट हो गया. अब राजू, घनश्याम और बाबू भैया लोकप्रिय ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग के साथ वापसी के लिए तैयार हैं. अब परेश रावल ने फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. साथ ही अपने स्टारकास्ट संग रिश्ते का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि सीक्वल मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी की तरह होना चाहिए. “अगर ये अच्छी होती है, तो मेरे पास हमेशा मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई का उदाहरण है. सीक्वल वैसा ही होना चाहिए, बिल्कुल अलग. एक लंबी छलांग लगाओ. अपने कैरेक्टर को एक अलग बैकग्राउंड, एक अलग दुनिया में ले जाएं. दर्शकों को भी एक अलग दुनिया में ले जाएं. ऐसा ही होना चाहिए.”