Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड की चुनावी यात्रा में हम एक ऐसे गांव पहुचें, जिसका झारखंड की राजनीतिक इतिहास से गहरा नाता है. एक ऐसा गांव जहां से निकला एक शख्स झारखंड की राजनीत का धुरी बन गया. उस गांव में हुई एक घटना ने एक बड़े आंदोलन को जन्म दे दिया. रामगढ़ विधानसभा का ऐसा गांव, जो झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पैतृक गांव है. जिस गांव में शिबू सोरेन के पिता और हेमंत सोरेन के दादा सोबरन सोरेन की हत्या ज़मींदारों ने कर दी थी और फिर यही से बदला शिबू सोरेन का लक्ष्य और उनके आंदोलन का तेवर. शिबू सोरेन ने महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन शुरू की. खेत खलिहान से होता हुआ ये आंदोलन झारखंड अलग राज्य का आंदोलन बन गया. JMM राज्य की स्थापित पार्टी बन गई. आज उसी पार्टी से हेमंत सोरेन सत्ता सीट पर है. तो आइये इस वीडियो में जानते है इतिहास रखने वाले इस गांव की समस्या, एजेंडे और पता करते है यहां क्या है चुनावी माहौल.