21 अगस्त को हरतालिका (हरितालिका) तीज है. महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिये भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि शुक्रवार को हरतालिका तीज करेंगी. इस दौरान महिलाएं 24 घंटे का निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करेंगी. पौराणिक मान्यता है कि माता पार्वती ने सबसे पहले भगवान शिव को वर को रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर मानी जानी वाली हरतालिका तीज का व्रत रखा था. हमारी खास पेशकश में जानिए तीज पर्व की महिमा और इस बार तीज पर्व पर क्या है शुभ योग?