Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
Ground ZERO Nandigram: पश्चिम बंगाल चुनाव में जिस एक सीट की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है, उसका नाम है नंदीग्राम. यहां एक अप्रैल को दूसरे फेज के दौरान वोटिंग होनी है. इसे बंगाल का हॉटसीट कहा जा रहा है. यहां से टीएमसी सुप्रीमो और प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतारकर मुकाबले को कांटे का बना दिया है. कभी शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के सेनापति थे. आज वो ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव के मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. दोनों कद्दावर नेताओं के अलावा भी नंदीग्राम कई कारणों से चर्चा में है. प्रभात खबर ने नंदीग्राम के गली-मुहल्लों से लेकर गांव तक की यात्रा की. इस यात्रा में चुनावी शोर-गुल से दूर नंदीग्राम का एक और चेहरा दिखा. हम आपको बता रहे हैं कि अगर नंदीग्राम की जुबान होती, तो वो क्या कहता?