Viral Video: 16 जून को दुनियाभर में बकरीद मनाई जाएगी, वहीं पाकिस्तान में बकरीद को लेकर गजब का उत्साह है! उत्साह इतना है कि बकरों की डकैती कर कुर्बानी देने का प्लान हो रहा है जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा जहां पिस्तौल नोंक पर बकरे की लूट हो रही है और बकरों को कार में भर कर ले जाया जा रहा है.