Gen Z talks

Gen Z Talks: जेनरेशन जेड हर चीज को लेकर बिल्कुल मुखर रहती है.साल 1997 से लेकर साल 2012 के दौरान जो शख्स दुनिया में आए उनमें विविधताओं के बावजूद कुछ समानता देखी जा सकती है, जो उनको अन्य पीढ़ियों के मुकाबले खास बनाता है. यह पीढ़ी बेहद नई और ग्लोबलाइज्ड पीढ़ी है. इनका नज़रिया, सोचने समझने का तौर तरीका बिल्कुल जुदा है. ऐसे में अपने बिंदास अंदाज में इन्होंने अपने डेटिंग लाइफ को लेकर भी बात की और इससे होने वाले खतरे को भी समझा. जेन जी ने डेटिंग एप्स के पॉजिटिव और निगेटिव इफेक्ट्स को जाना.