Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
Gen z talk show: साल 1997 से लेकर साल 2012 के दौरान जो शख्स दुनिया में आए उनमें विविधताओं के बावजूद कुछ समानता देखी जा सकती है, जो उनको अन्य पीढ़ियों के मुकाबले खास बनाता है. यह पीढ़ी बेहद नई और ग्लोबलाइज्ड पीढ़ी है. इनका नज़रिया, सोचने समझने का तौर तरीका बिल्कुल जुदा है. यहां तक कि इस खासियत की परछाई आप उनकी बातचीत में भी तलाश सकते हैं. इस पीढ़ी का लाइफ स्टाइल, तौर तरीके बोलचाल सब बिल्कुल अलहदा है. दरअसल, इंटरनेट और स्मार्टफोन के दौर में पैदा हुई यह पीढ़ी काफी एडवांस है.
लिहाज़ा इस पीढ़ी और इससे पहले की पीढ़ियों में काफी अंतर है…. खैर इस अंतर की बात को हम अक्सर सुनते हैं, लेकिन क्या हमने इस अंतर को करीब से समझने की कोशिश की है? इसे समझना बेहद दिलचस्प हो सकता है. ऐसे में Gen Z को समझने के लिए इनसे बातचीत जरूरी हो जाती है.