कहते है दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे हम खुद चुनते हैं.फ्रेंडशिप डे यानी दोस्ती का जश्न मनाने का दिन इस साल 01 अगस्त को पड़ रहा है. दोस्त हमारा आइना होते हैं. दोस्त चाहे तो एक व्यक्ति को संवार सकते हैं और अगर यही दोस्ती गलत इंसान से हो जाए तो लेने के देने पड़ सकते हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि सही दोस्त की पहचान कैसे की जाए. इसके लिए हमें चाणक्य नीति का सहारा लेना होगा. दरअसल चाणक्य ने कुछ ऐसे नियम या यूं कहे कि कुछ ऐसी बातें बताई है जिसे जानकार आप दोस्त के शक्ल में छुपे दुश्मन से सावधान रह सकते हैं. तो आइए जानते हैं क्या हैं वो नियम… देखिए पूरी खबर…