भारतीय महिला टीम एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर के लिए तैयार है. भारत का पहला मुकाबला 13 जनवरी को यूएसए के खिलाफ होगा. मैच से पहले कप्तान सविता पूनिया ने कहा कि ओलंपिक किसी भी देश का सपना होता है और हम इसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लगातार अभ्यास कर रहे हैं. हमने अभ्यास मैच भी खेला है. अभ्यास मैच से यह पता चलता है कि हमें कितना और सुधार करने की जरूरत है. हम यह भी देख पाते हैं कि किस क्षेत्र से सबसे ज्यादा सुधार करनी होगी. भारतीय टीम जीत के लिए कड़ी मेहनत करेगी. पूनिया ने कहा कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों की कमी खलेगी, लेकिन उनके बदले टीम में आए खिलाड़ी भी शानदार हैं.