EXCLUSIVE KBC 12: कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन जारी है. क्विज शो को काफी पसंद किया जा रहा है. केबीसी में नाजिया नसीम ने पहली करोड़पति बनने में सफलता हासिल की. नाजिया का मायका रांची में है. उनसे प्रभात खबर ने EXCLUSIVE बातचीत की. इस दौरान नाजिया नसीम ने अपने एक्सपीरिएंस के बारे में बातचीत की. इसके अलावा नाजिया नसीम ने अपने जर्नी और केबीसी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के बारे में भी बात की. यहा देखिए नाजिया नसीम का EXCLUSIVE इंटरव्यू.