सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहा है. इधर, जो वीडियो वायरल हो रहा है वो है एक दादी का. वीडियो में दादी धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलती नजर आ रही है. अंग्रेजी में महात्मा गांधी को दुनिया का सबसे महान व्यक्ति कह रही हैं. ट्विटर पर यह वीडियो खासा शेयर किया जा रहा है औऱ कहा जा रहा कि दादी को कांग्रेस नेता शशि थरूर से मिलाओ.

बता दें कि शशि थरूर अपनी अंग्रेजी भाषा के लिए भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. दादी का वीडियो शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा है- ये देखना दिलचस्प होगा कि शशि थरूर उन्हें कितना नंबर देते हैं. दादी के इस वीडियो को अरुण बोथरा नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.

वीडियो में एक वृद्ध महिला लाल-सफेद रंग की साड़ी पहनी नजर आ रही है. वीडियो शुरू होती ही कोई कहता है कि अंग्रेजी में बोले..और वो महात्मा गांधी पर बोलना शुरर कर देती है. वो वीडियो में वैसे ही बोल रही है जैसे महात्मा गांधी पर बच्चे स्कूलों में भाषण देते हैं. दादी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर धाराप्रवाह बोलती है.

वह बोल रही हैं- गांधी महान हैं. उनका जन्म दो अक्टूबर को पोरबंदर में हुआ था. गांधी बड़े ही साधारण परिवार से थे. वो साधारण इंसान थे और साधारण खाना खाते थे. वो बकरी का दूध पीते थे. वो राष्ट्रपिता थे और वो हिंदू और मुसलमान दोनों को प्यार करते थे. साथ ही वो अहिंसा प्रेमी थे. वह खादी पहनना पसंद करते थे. उनकी मौत 1948 में हुई. राजघाट में उनकी समाधी है. वो आज जिंदा नहीं हैं मगर उनके विचार आज भी जिंदा हैं.