Eid Ul Fitr 2021: भारत में शुक्रवार को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है. ईद उल फितर को मीठी ईद के रूप में जाना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान के पवित्र महीने के अंत में ईद मनाई जाती है. ईद-उल फितर का अर्थ है रोजा समाप्त करने का त्योहार. ईद के त्योहार पर लोग गले मिलते हैं, अपने सारे गिले-शिकवे मिटाते हैं. एक-दूसरे में खुशियां बांटते हैं. ईद के मौके पर अगर महबूबा का दीदार हो जाए तो इस दिन की चांदनी दोगुनी हो जाती है. ईद के मौके पर पेश हैं दस खूबसूरत अशआर. देखिए हमारी खास पेशकश.