Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
Durgamati The Myth: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘दुर्गामती’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को Amazon Prime Video के YouTube चैनल पर देखा जा सकता है. करीब 3.21 सेकेंट के ट्रेलर में कई थ्रिलिंग मोमेंट्स हैं. हालांकि, ट्रेलर से कहानी का अंदाजा नहीं लगता है. यह फिल्म 11 दिसंबर को OTT प्लेटफार्म Amazon Prime Video India पर रिलीज होने जा रही है. ‘दुर्गामती’ फिल्म में माही गिल, जिशु सेनगुप्ता, करण कपाड़िया भी दिखाई देने वाले हैं. खास बात यह है कि ‘दुर्गामती’ साउथ की सुपर हिट मूवी ‘भागमती’ की हिंदी रीमेक है. उस फिल्म में अनुष्का शेट्टी ने लीड रोल प्ले किया था. ‘दुर्गामती’ को लेकर भूमि पेडनेकर ने Prabhat Khabar से विशेष बातचीत की. यहां देखिए भूमि पेडनेकर की इंटरव्यू का खास हिस्सा.